Samachar Nama
×

घर में इस जगह पर कभी ना रखें तुलसी का पौधा, शुरू हो जाएगी धन हानि

Tulsi plant in house vastu directions for basil

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र माना गया है यह पौधा अमूमन हर घर में लगा होता है इसे भगवान श्रीकृष्ण का स्वरुप माना जाता है ऐसे में कई घरों में तुलसी की पूजा की जाती है लेकिन अगर तुलसी को सही स्थान और उचित दिशा में न रखा जाए तो ये अशुभ फल देती है तुलसी के पौधे को किस जगह पर रखना चाहिए इसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Tulsi plant in house vastu directions for basil

आपको बता दें कई घरों में तुलसी का पौधा लोग अपने घर की छत पर रखते हैं वास्तु के अनुसार इसे छत पर रखने से दोष लगता है जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उन्हें भूलकर भी तुलसी का पौधा घर की छत पर नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से उन्हें आर्थिक हानि होनी शुरू हो जाती हैं और जीवन में कई तरह की परेशानियों का भी उनको सामना करना पड़ता हैं।

Tulsi plant in house vastu directions for basil

वही अगर कुंडली का बुध ग्रह खराब हो तो फिर भी तुलसी के पौधे को छत पर रखने की बाध्यता हो तो इसे पूरब की दिशा में नहीं लगाना चाहिए इसे आप उत्तर से लेकर ईशान दिशा तक में रख सकते हैं इसके अलावा पश्चिम दिशा में भी इसे रखना ठीक माना जा सकता हैं।  

Tulsi plant in house vastu directions for basil

दक्षिण या दक्षिण पश्चिम में हमेशा श्यामा तुलसी रखी जाती है श्यामा तुलसी में पत्तियां बिल्कुल हरी और बड़ी होती है तुलसी जी को दक्षिण दिशा में रखने पर वास्तुदोष समाप्त हो जाता हैं और जीवन में खुशहाली व शांति का आगमन होता हैं। अगर तुलसी पौधे को छत पर रखने के अलावा कोई और जगह नहीं है तो ऐसे में तुलसी को कभी भी अकेले न रखें। हमेशा उसे केले के पौधे के साथ रखें। दोनों पौधें बिल्कुल साथ में रखे और इसे मौली से बांध लें। इससे वास्तुदोष का खतरा भी टल जाता हैं। 

Tulsi plant in house vastu directions for basil

Share this story