Samachar Nama
×

गलत दिशा में कभी ना रखें तिजारी, खत्म हो जाएगी घर की बरकत

If you want luck in money keep the tijori in right direction

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुविज्ञान हर किसी के जीवन में विशेष महत्व रखता हैं वास्तु के अनुसार तिजोरी करीब हर किसी के घर में होती हैं, फिर चाहे वो अलमारी के साथ अटैक ही क्यों ना हों। वास्तु अनुसार घर में तिजोरी रखते वक्त बहुत सावधान रहना चाहिए क्योंकि इसकी दिशा घर की सारी बरकत समाप्त कर सकती हैं तो आज हम आपको तिजोरी को किस दिशा में रखना सही होगा इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

If you want luck in money keep the tijori in right directionवास्तु अनुसार तिजोरी या लॉकर दीवार के दक्षिण दिशा में रखनी चाहिए जिससे उसका मुंह उत्तर या पश्चिम दिशा में खुले। इसके अलावा आप तिजोरी को ऐसे भी रख सकते हैं कि वो पूर्व दिशा में खुले। शास्त्र अनुसार उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर और पूर्व दिशा में इंद्र देव को माना जाता हैं इससे ना केवल धन में बरकत बल्कि परिवार में खुशियां भी बरकरार रहती हैं। ध्यान रहे कि तिजोरी का मुख कभी दक्षिण दिशा की ओर न हो। यह दिशा यम की दिशा हैं और इस दिशा में छाती का मुंह खोलने का अर्थ है मुसीबतों को बुलाना हैं। 

If you want luck in money keep the tijori in right direction

शुक्रवार को घर या दुकान की तिजोरी में मां लक्ष्मी का प्रिय कमल का पुष्प रखें और इसे हर एक महीने में बदलते रहे। शास्त्र अनुसार इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं तिजोरी का दरवाजा बाथरूम या टॉयलेट के सामने नहीं होना चाहिए माना जाता हैं कि इससे धन की बरकत उड़ जाती हैं साथ ही तिजोरी या पर्स को कभी भी खाली ना रखें।

If you want luck in money keep the tijori in right direction चाहकर भी पैसे नहीं टिकता तो शुक्रवार के दिन तिजोरी में पांच कौड़ियों को रखें। इससे धन में बरकत रहेगी और कभी पैसों की कमी नहीं होगी। अलमारी व तिजोरी को खोलते वक्त जूते चप्पल ना पहलें क्योंकि इसमें माता लक्ष्मी व कुबेर देवता का वास माना जाता हैं साथ ही तिजोरी को गंदे हाथों से ना छुएं और धूप भी करें। तिजोरी में मुकदमे और वाद विवाद से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट्स नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये चीजें धन की बर्बादी करवाती हैं।  

If you want luck in money keep the tijori in right direction

Share this story