Samachar Nama
×

घर की इन जगहों कभी न रखें जूते चप्पल, शुरू हो जाते हैं बुरे दिन

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हम सभी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी है लेकिन इनकी अनदेखी समस्याओं को पैदा कर सकती है। वास्तु अनुसार घर की कुछ जगहों पर भूलकर भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए।

vastu tips do not keep shoes in these place of house

ऐसा करने से वास्तुदोष पैदा होता है और नकारात्मकता बढ़ जाती है जिससे गृहक्लेश और आर्थिक तंगी की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इसी विषय पर बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips do not keep shoes in these place of house

इन जगहों पर न रखें जूते चप्पल—
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के बेडरूम में भूलकर भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही पति पत्नी के बीच झगड़े बढ़ जाते हैं। इसके अलावा भूलकर भी तुलसी के आस पास जूते चप्पल न रखें वरना आर्थिक तंगी का सामना पूरे परिवार को करना पड़ सकता है। वास्तु की मानें तो रसोई में भी जूते चप्पल रखना अशुभ माना जाता है ऐसा करने से देवी अन्नपूर्णा नाराज़ हो सकती है जिससे परिवार को अन्न की कमी का सामना करना पड़ सकता है। 

vastu tips do not keep shoes in these place of house

वास्तु अनुसार उत्तर पूर्व दिशा माता लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है ऐसे में इस दिशा में कभी भी जूते चप्पल न रखें इसे अशुभ माना जाता है ऐसा करने से देवी नाराज़ हो सकती है और परिवार को धन हानि का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कभी भी प्रवेश द्वार के पास जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से रोग बीमारियां व आर्थिक परेशानियां घर में प्रवेश करती हैं। 

vastu tips do not keep shoes in these place of house

Share this story