Samachar Nama
×

बेहद अशुभ माना जाता है ऐसा घर, मकान खरीदने और बनवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Always remember these lal kitab importance rules of home when you purchase or built house

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में ज्योतिष और वास्तुशास्त्र को अहम माना गया हैं वही मनुष्य की मेहनत और किस्मत जितनी जरूरी होती हैं उतना ही खास उसके घर का वास्तु भी माना गया हैं अगर जातक के घर की लोकेशन और वास्तु उचित हो तो कुंडली के कमजोर ग्रह भी शुभ फल प्रदान करने लगते हैं

Always remember these lal kitab importance rules of home when you purchase or built houseवरना वास्तुदोषों वाला घर सौभाग्य को दुर्भाग्य में भी बदल सकता हैं लाल किताब में घर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी बातें भी बताई गईं हैं जिन्हें घर खरीदते वक्त या फिर बनवाते वक्त जरूर ध्यान में रखना चाहिए। तो आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।  

Always remember these lal kitab importance rules of home when you purchase or built houseआपको बता दें कि वास्तु अनुसार कभी भी दक्षिणमुखी घर नहीं लेना चाहिए ऐसा घर शुभ नहीं माना जाता हैं अगर ऐसा घर ले लिया है। तो उसके मुख्य द्वार को बदल कर उत्तर या फिर पूर्व में कर देना ही आपके लिए बेहतर होगा। वही अगर घर के दाएं बाएं या पीछे गली हो तो उसे हमेशा खुला रखें। उसे पौधे लगाकर या किसी अन्य तरीके से बंद न करें। ऐसा करने से संतान की तरक्की रुक जाती हैं वही अगर गली पहले से ही बंद हो तो हर साल वहां से पानी में पानी में किलों साबुत उड़द दाल मिलाकर बहा देना चाहिए यह उपाय अच्छा माना जाता हैं। 

Always remember these lal kitab importance rules of home when you purchase or built house
  
वही घर के वास्तु अनुसार सीढ़ियां सही दिशा में सही तरीके से बनवाना बहुत जरूरी हैं उनके नीचे रसोई या बाथरूम नहीं होना चाहिए साथ ही सीढ़ी का हर स्टेप ऊंचाई में एक जैसा हो और उनकी संख्या विषम हो। घर पर शनि, राहु, केतु का बुरा असर न हो यानी कि घर के पास कीकर, आम और खजूर के पेड़ नहीं होने चाहिए। घर के पास शराब नॉनवेज की दुकान भी नहीं होनी चाहिए। घर एकदम सुनसान इलाके में नहीं होना चाहिए ना ही घर के पास कैक्टस बबूल के पेड़ होने चाएिह। बेसमेंट वाला घर भी अच्छा नहीं माना जाता हैं। हमेशा टॉयलेट को साफ रखें, वरना राहु का प्रकोप झेलना पड़ सकता हैं। 

Always remember these lal kitab importance rules of home when you purchase or built house

Share this story