Samachar Nama
×

अगर दुकान का मुख है पूर्व दिशा में, तो इन आसान उपायों से होगी धन वर्षा 

vastu tips if the face of your shop is in the east direction then definitely do these measures 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में वास्तुशास्त्र का विशेष स्थान और महत्व होता हैं वास्तु में घर आदि को लेकर कई नियमों के बारे में बताया गया हैं अगर आप वास्तु के नियमों के आधार पर घर में चीजें करते हैं तो सकारात्मकता के साथ ही जीवन में खुशहाली रहती हैं इसके साथ ही वास्तु में ऐसे कई सिद्धांतों का जिक्र किया गया हैं जिसे ध्यान में रखकर घर के साथ दुकान का निर्माण किया जाए तो जीवन में खूब तरक्की होती हैं वासतू में दुकान के मुख के बारे में विशेष तौर पर बताया गया हैं

vastu tips if the face of your shop is in the east direction then definitely do these measures 

वास्तु अनुसार दुकान के मुख की दिशा इस बात को निश्चित करती है कि कारोबार में फायदा होगा या घाटा। दुकान का मुख किस तरह है उसका असर पूरा व्यापार पर पड़ता हैं ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपकी दुकान का मुख पूर्व दिशा में तो आपको ये वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए। तो आइए जानते हैं। 

vastu tips if the face of your shop is in the east direction then definitely do these measures 

घर दुकान या किसी भी चीज का निर्माण करने के दौरान वास्तु से जुड़ी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जमकर तरक्की मिलती हैं बता दें कि वास्तु का एक खास महत्व हैं वास्तु अनुसार भवन या दुकान को बनाते वक्त उसके आस पास के वातावरण के साथ ठीक ढंग से तालमेल स्थापित हो। दुकान के मुख की दिशा इस बात को निश्चित करती हैं कि व्यापार में फायदा होगा या घाटा अगर दुकान का मुख पूर्व में हो तो आपको दुकान के काउंटर को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और अपने मुख को हमेशा ही उत्तर दिशा में रखकर ही बैठना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो कारोबार में तरक्की मिलती हैं। 

vastu tips if the face of your shop is in the east direction then definitely do these measures 
 
वास्तु अनुसार ऐसी दुकानों के सामने का फेस थोड़ा चौड़ा होना चाहिए और पीछे से थोड़ा संकरा। यानी कि आगे का हिस्सा चौड़ा और पीछे का संकरा होना चाहिए इस तरह की दुकान में कारोबार में खूब सारा लाभ अर्जित होता हैं इसके अलावा जिन दुकानों का मुख पूर्व दिशा में खुलता हैं उन्हें उत्तर दिशा में अपने इष्ट देव की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए। इससे हमेशा धन लाभ होता हैं। 

vastu tips if the face of your shop is in the east direction then definitely do these measures 

Share this story