Samachar Nama
×

इस दिन गलती से भी न दें तुलसी को जल, नाराज़ हो जाएंगी मां लक्ष्मी

vastu tips for tulsi don’t forget to give water in tulsi on this day maa laxmi can get angry 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद ही पवित्र और पूजनीय माना गया है इस धर्म को मानने वाले अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है और लोग रोजाना सुबह शाम इसकी पूजा आराधना ीाी करते हैं मान्यता है कि इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है और तुलसी श्री हरि विष्णु को बेहद ही प्रिय है

vastu tips for tulsi don’t forget to give water in tulsi on this day maa laxmi can get angry 

इस पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी घर में वास होता है इसके साथ ही श्री विष्णु की कृपा भी घर के लोगों में बनी रहती है धार्मिक के साथ साथ वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में भी इसका बहुत अधिक महत्व होता है, तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा तुलसी के पौधे से जुड़े नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for tulsi don’t forget to give water in tulsi on this day maa laxmi can get angry 

वास्तु और शास्त्र के अनुसार हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना व उसमें रोजाना जल चढ़ाना बेहद ही शुभ होता है पर कुछ ऐसे दिन होते हैं जिनमें तुलसी के पौधे को पानी अर्पित करना शुभ नहीं माना जाता है इस दिन तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से धन हानि की समस्या होती है और घर में नकारात्मकता का भी वास बना रहता है जिससे परिवार के लोगों पर इसका बुरा असर होता है। ज्योतिष अनुसार रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं अर्पित करना चाहिए और न ही इसकी पत्तियों को तोड़ना चाहिए इससे शुभ नहीं माना जाता है

vastu tips for tulsi don’t forget to give water in tulsi on this day maa laxmi can get angry 

तुलसी के पौधे में अधिक जल चढ़ाने की बजाए उचित मात्रा मे जल चढ़ाना चाहिए आपको बता दें कि एकादशी, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के समय कभी भी तुलसी पर जल नहीं अर्पित करना चाहिए और न ही इसकी पत्तियों को तोड़ना चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है। तुलसी की शुभता पाने के लिए इस पौधे को हमेशा ही घर की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए इसे कभी भी पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से धन से जुड़ी कई परेशानियों का घर के लोगों को सामना करना पड़ता है। 
vastu tips for tulsi don’t forget to give water in tulsi on this day maa laxmi can get angry 

Share this story