Samachar Nama
×

भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन करें ये महाउपाय, धन दौलत की नहीं होगी कमी

Thursday vishnu puja tips know best remedy for lord Vishnu on Thursday for prosperity

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज बृहस्पतिवार का दिन हैं और ये दिन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित हसैं कहते हैं कि भगवान विष्णु की सच्चे दिल से पूजा करने से भक्तों के जीवन में कभी भी यश वैभव और धन की कमी नहीं होती हैं वैसे तो श्री विष्णु की भक्ति आराधना किसी भी दिन किसी भी समय की जा सकती हैं मगर श्री हरि को जल्दी प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का दिन शुभ हाता हैं

Thursday vishnu puja tips know best remedy for lord Vishnu on Thursday for prosperity

मान्यता हैं कि गुरुवार के दिन विष्णु की विधिवत पूजा करने से भगवान शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं भगवान विष्णु की पूजा अगर बृहस्पतिवार को की जाए तो वे भक्तों को सुख संपत्ति और सौभाग्य का वरदान देते हैं इस दिन विष्णु की साधना करने से जल्दी ही फल मिलता हैं आप इस दिन विष्णु जी से जुड़े उपाय भी कर सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Thursday vishnu puja tips know best remedy for lord Vishnu on Thursday for prosperityगुरुवार के दिन करें ये महाउपाय—
मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के समय जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें और इस दिन पीले रंग के वस्त्र को मुख्य रूप से धार करने से लाभ मिलता हैं। स्नान आदि करने के बाद सूर्य नारायण को जल में हल्दी मिलाकर अध्य देना चाहिए इससे करियर में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं और प्रगति के मार्ग खुलते हैं। ग्रंथों में उल्लेख है कि श्री विष्णु की पूजा में पीले रंग को शुभ माना गया हैं ऐसे में श्री विष्णु को पहनाए जाने वाले वस्त्र और श्रृंगार में पीले रंग का ही प्रयोग करें भगवान को इस दिन पीले रंग के पुष्प अर्पित करें। 

Thursday vishnu puja tips know best remedy for lord Vishnu on Thursday for prosperity
श्री विष्णु की पूजा के समय उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं और प्रसाद स्वरूप अपने मस्तक पर हल्दी का तिलक धारण करें कहते हैं हल्दी के इन उपायों से आपके जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होगी और सभी इच्छाएं भी पूरी हो जाएंगी। वही भगवान को चढ़ाएं जाने वाले नैवेद्य में भी पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं। इसके साथ ही उसमें तुलसी पत्र भी जरूर शामिल करें। बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। इसके साथ ही वहां शुद्ध घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु के मंत्र  ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’,‘ॐ नमो नारायण’,‘श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि’ का जाप करें। 

Thursday vishnu puja tips know best remedy for lord Vishnu on Thursday for prosperity

Share this story