Samachar Nama
×

Palmistry हाथ में हो ऐसे चिह्न तो व्यक्ति होता है अपार धन-संपत्ति का मालिक
 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह के निशान व आकृतियां बनी होती है जो बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं भविष्य का अनुमान लगाती है हथेली की इन रेखाओं से व्यक्ति करियर, कारोबार, धन दौलत आदि का पता लगा सकता है

palmistry these three signs in hands are lucky for you 

तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जिनके हथेली पर होने से व्यक्ति भाग्यशाली कहलाता है तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी रेखाएं हैं। 

palmistry these three signs in hands are lucky for you 

हथेली पर बनने वाले निशान—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर अंग्रेजी के  x यानी क्रोस का निशान बना हुआ है तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की हथेली पर यह निशान बना होता है उन्हें हमेशा ही भाग्य का साथ मिलता है। लेकिन अगर क्रोस का निशान गुरु पर्वत के नीचे मौजूद है तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होगा साथ ही इनका जीवन धन दौलत से भरपूर रहेगा।

palmistry these three signs in hands are lucky for you 

इसके अलावा अगर किसी जातक की हथेली पर स्वास्तिक का शुभ चिह्न बना हुआ है तो इसे भी बेहद ही शुभ और सकारात्मक माना जा सकता है। यह निशान भाग्योदय होने का सूचक माना जाता है वही बुध, गुरु पर्वत के साथ अंगूठे के बीच में स्वास्तिक का निशान हो तो जातक दौलतमंद बना रहता है ऐसे लोगों को आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी एक हथेली पर या फिर दोनों हाथों को जोड़कर अगर मछली की आकृति बनती है तो इसे भी शुभ माना जाता है यह निशान बरकत को दर्शाता है। ऐसे जातक अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करते हैं और इन्हें धन संकट नहीं झेलना पड़ता है।


palmistry these three signs in hands are lucky for you 

Share this story