Samachar Nama
×

क्या आप भी चमकाना चाहते हैं अपना भाग्य, तो सावन सोमवार घर लाएं ये चीजें

sawan

जयपुर एस्ट्रो डेस्क: हिंदू धर्म में सावन महीने को खास माना जाता हैं यह भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास हैं इस पूरे महीने में शिव की आराधना की जाती हैं मान्यता है कि इस पूरे महीने सच्चे मन से शिव भक्ति करने से मनचाहा फल मिलता हैं इसके साथ ही सावन के किसी भी सोमवार को घर में कुछ विशेष चीजें लाने से किस्मत खुल जाती हैं

sawan

जीवन की समस्याएं दूर होकर खुशियों का आगमन होता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सावन महीने में आप अपने भाग्य को कैसे चमका सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

sawan 

रुद्राक्ष शिव का प्रिय हैं इसे सावन के किसी भी सोमवार को घर लाकर मुखिया के कमरे में रख दें। मान्यता है कि इससे घर के लोगों की किस्मत चमक उठती हैं इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता हैं जीवन में अन्न व धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होकर खुशहाली का आगमन होता हैं

rud

गंगाजल को पवित्र माना गया हैं इसे सावन के सोमवार को घर लाना शुभ माना जाता हैं इसके साथ ही इसे लाकर मंदिर में रखने से घर में सुख समृद्धि व खुशहाली आती हैं घर में मौजूद नकारात्मकता सकारात्मकता में बदल जाती हैं तरक्की के मार्ग खुलते हैं।  

sawan

भगवान शिव अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं ऐसे में इसे घर पर रखना भी शुभ माना जाता हैं आप सावन के किसी भी सोमवार को भस्म लाकर शिव की मूर्ति के पास इसे रख दें। इससे शिव प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं सावन के सोमवार को चांदी का त्रिशूल घर पर लाने से सकारात्मक शक्ति का संचार होता हैं इसे घर के मंदिर में शिव मूर्ति के पास रख दें। सावन के सोमवार को तांबे या चांदी का नाग नागिन बनाकर उसे मुख्य द्वार के नीचे दबा दें। इससे शिव की कृपा मिलती हैं। 
sawan

Share this story