Samachar Nama
×

कार्तिक मास में ऐसे करें तुलसी पूजा, पैसों से भर जाएगा आपका घर

Kartik month 2021 how to perform tulsi puja in kartik month for happiness and wealth

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 21 अक्टूबर से दिन गुरुवार से कार्तिक का महीना आरंगभ हो चुका हैं हिंदू धर्म में इस महीने को बहुत ही खास माना जाता हैं इस दौरान तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व होता हैं यूं तो सालभर तुलसी की पूजा की जाती हैं मगर कहा जाता है कि कार्तिक मास में तुलसी के सामने दीपक जलाने से सारी इच्छाएं पूरी होती हैं इस बार कार्तिक मास 21 अक्टूबर से आरंभ होकर 19 नवंबर तक चलेगा। मान्यता है कि कई महीने से लंबी निद्रा में सोए श्री हरि विष्णु इस माह जाग जाते हैं

Kartik month 2021 how to perform tulsi puja in kartik month for happiness and wealth

कार्तिक मास में तुसली की नियमपूर्वक पूजा करने और दीपक जलाने से विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं। पुराणों में कहा गया हैं कि जिस घर में तुलसी होती हैं वह यमदूत प्रवेश नहीं करते हैं तुलसी का विवाह शालिग्राम से हुआ था। इसलिए कहा जाता है कि जो तुलसी की भक्ति करता हैं उसको श्री विष्णु की कृपा मिलती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री हरि विष्णु ने तुलसी को वरदान दिया था कि मुझे शालिग्राम के नाम से तुलसी के साथ ही पूजा जाएगा और जो जातक बिना तुलसी मेरी पूजा करेगा, उसका भोग मैं स्वीकार नहीं करूंगा। 

Kartik month 2021 how to perform tulsi puja in kartik month for happiness and wealth

ऐसे करें तुलसी पूजन—
शास्त्रों के अनुसार तुलसी के चारों ओर स्तंभ बनाकर उसे तोरण से सजाना चाहिए। स्तंभों पर स्वास्तिक का निशान बनाना चाहिए रंगोली से अष्टदल कमल के साथ ही शंख चक्र व गाय का पैर बनाकर सर्वांग पूजा करनी चाहिए। तुलसी का आवाहन करके धूप, दीपक, रोली, सिंदूर, चंदन, नैवेद्य व वस्त्र अर्पित करना चाहिए तुलसी के चारों ओर दीपक जलाकर उनकी विधिवत पूजा आराधना करनी चाहिए। 

Kartik month 2021 how to perform tulsi puja in kartik month for happiness and wealth

सभी महीनों में श्रेष्ठ है कार्तिक मास—
शास्त्रों में वेद, नदियों में गंगा और युगों में सतयुग श्रेष्ठ माने गए हैं उसी तरह कार्तिक मास को भी सर्वश्रेष्ठ महीना माना जाता हैं माना जाता है कि अगर आपके काम अटके हुए हैं कारोबार व व्यापार में लाभ नहीं हो रहा है तो आप कार्तिक मास में विधि विधान से तुलसी पूजा करनी चाहिए आपके सारे संकट दूर हो सकते हैं। 

Kartik month 2021 how to perform tulsi puja in kartik month for happiness and wealth

Share this story