Samachar Nama
×

भूलकर भी ना करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज

Never do this work according to garud puran maa Lakshmi will get angry

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को महत्वपूर्ण माना जाता हैं जिसमें बताई गई बातों का पालन करने से आप ना केवल सफलता पा सकते हैं बल्कि इससे जीवन में सुख शांति भी बनी रहती हैं इसमें कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया हैं जिसे जाने अनजाने करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्त्री और पुरुष किसी को भी नहीं करना चाहिए, तो आइए जानते हैं। 
Never do this work according to garud puran maa Lakshmi will get angry
आपको बता दें कि गरुड़ पुराण हिंदू धर्म में ग्रंथों के 18 महापुराणों में से एक है यह वैष्णववाद साहित्य संग्रह का एक हिस्सा माना जाता हैं जो मुख्य रूप से हिंदू भगवान श्री विष्णु के आसपास केंद्रित हैं संस्कृत में रचित और गुजराती और अंग्रेजी जैसी विभिन्न भाषाओं में भी उपलब्ध हैं।  

श्लोक—
कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं ब्रह्वाशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणम्।
सूर्योदये ह्यस्तमयेपि शायिनं विमुञ्चति श्रीरपि चक्रपाणिम्।।

Never do this work according to garud puran maa Lakshmi will get angryगरुड़ पुराण के मुताबिक मैले वस्त्र धारण करने वाले व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती हैं ऐसे में रोजाना नहा धोकर साफ सुथरे वस्त्र पहनें और मां लक्ष्मी की आराधना व पूजा करे। इससे कारोबार में तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं और मान सम्मान भी बढ़ता हैं। गंदे दांत ना केवल आपको शर्मिंदा करते हैं बल्कि इससे सेहत को भी नुकसान होता हैं ऐसे लोगों पर लक्ष्मी कृपा नहीं करती हैं इसलिए अपने दांतों को दिन में दो बार साफ करें हो सके तो इसके लिए नीम की दातुन इस्तेमाल करें।  

Never do this work according to garud puran maa Lakshmi will get angryसुबह जल्दी उठने वाले लोगों से केवल मां लक्ष्मी ही प्रसन्न नहीं रहती हैं बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी अच्छा होता हैं ध्यान रखें कि सूर्य सिर पर आने से पहले उठ जाए। उठने के बाद सबसे पहले भगवान का नाम लें और धरती माता को प्रणाम करें इसके बाद बड़ों का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें।

Never do this work according to garud puran maa Lakshmi will get angry

वही अधिक भोजन करने वाले लोग अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं साथ ही इससे किसी काम में मन नहीं लगता हैं ऐसे में हमेशा कम भोजन करें तीन बड़े मील्स की बजाए 6 छोटे छोटे भोजन लें। चाहे कोई उम्र में छोटा हो या बड़ा दोस्त हो या दुश्मन। कभी भी किसी से ऊंचे स्वर अपशब्द या गलत भाषा में बात नहीं करनी चाहिए। जो लोग हमेशा छोड़े बड़ें से प्यार व आदर भाव करते हैं मां लक्ष्मी उनसे हमेशा प्रसन्न रहती हैं। 
Never do this work according to garud puran maa Lakshmi will get angry 

Share this story