Samachar Nama
×

क्या आप भी हैं दुखों से परेशान, तो शनिवार के दिन जरूर पढ़ें ये आरती

shani

जयपुर अध्यात्म डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा के लिए विशेष माना जाता हैं वही शनिवार का दिन भगवान शनि देव की पूजा के लिए खास होता हैं

shani

आज के दिन भक्त भगवान शनिदेव की विधि पूर्वक पूजा करते हैं ऐसा कहा जाता हैं कि जो भक्त आज के दिन भगवान शनिदेव की पूजा करते हैं उनके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं

shani

 अगर आप भी किसी समस्या से परेशान हैं या फिर जीवन में कोई कष्ट है तो आज यानी शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की विधि पूर्वक पूजा करने के बाद उनकी आरती करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता हैं, तो आज हम आपके लिए अपने इस लेख में लेकर आए हैं भगवान शनिदेव की आरती। 

shani

यहां पढ़ें शनिदेव की आरती— 

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।

सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥

जय जय श्री शनि देव....

श्याम अंग वक्र-दृ‍ष्टि चतुर्भुजा धारी।

नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥

जय जय श्री शनि देव....


क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।

मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥

जय जय श्री शनि देव....


मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।

लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥

जय जय श्री शनि देव....


देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।

विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥

जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।

shani

शनिवार के दिन शनिदेव की विधि पूजा करें और भगवान शनिदेव की आरती जरूर पढ़ें इसके बाद शाम के समय पीपल के पड़े को जल अर्पित करके उसके नीचे दीपक जलाए। ऐसा करने से शनिदेव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे और जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। 
shani

Share this story