Samachar Nama
×

बेहद पुण्यदायी है अगहन मास, इस महीने जरूर करें ये शुभ कार्य

do these auspicious work om margashirsh maas

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सभी महीनों को विशेष महत्व दिया जाता हैं मगर मार्गशीर्ष मास विशेष हैं 20 नवंबर से आरंभ हो चुके मार्गशीर्ष मास को बहुत ही पवित्र माना गया हैं यह अग्रहायण और अगहन मास के नाम से भी जाना जाता हैं इसे हिंदू धर्म में साल का नौंवा महीना माना गया हैं मान्यताओं के अनुसार यह पवित्र महीना श्रीकृष्ण को समर्पित हैं

do these auspicious work om margashirsh maas

ऐसे में इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने का विशेष महत्व होता हैं इसके साथ ही इस महीने शिव और प्रभु श्रीराम का विवाह भी हुआ था। ऐसे में इस दौरान कुछ शुभ कार्य करने से जीवन की समस्या दूर हो जाती हैं तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

do these auspicious work om margashirsh maas

स्कन्दपुराण के वैष्णवखण्ड के अनुसार इस मास को श्रीकृष्ण जी ने अपना प्रिय मास बताया गया हैं ऐसे में इस दौरान सुबह जल्दी उठकर स्नान करके पूजा करने के बारे में बताया गया हैं इस पवित्र मास में नदी के स्नान का विशेष महत्व हैं। अगर आप नदी में नहीं जा सकते हैं तो घर के पानी में ही कुछ बूंदे गंगाजल की मिलाकर नहा सकते हैं मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं इस मास में सप्तमी और अष्टमी तिथि को मंगल कार्य करना वर्जित माना जाता हैं इन्हें मास की शून्य तिथियां कहा जाता हैं। 

do these auspicious work om margashirsh maas

महाभारत के अनुशासन पर्व के एक अध्याय में बताया गया है कि इस मास में एक समय भोजन करना चाहिए इसके साथ ही गरीबों को भोजन खिलाना चाहिए धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने वाले व्यक्ति के सभी पाप व रोग दूर हो जाते हैं इसके साथ ही इस महीने में व्रत रखने से व्यक्ति निरोगी और बलवान बनता हैं ऐसा व्यक्ति अगले जन्म में भी सुख सुविधा का लाभ प्राप्त करता हैं। उन्हें जीवनभर अन्न व धन की कमी नहीं रहती हैं। 

do these auspicious work om margashirsh maas

Share this story