Samachar Nama
×

गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति को सफल होने से रोकती हैं ये आदतें, आज ही करें इन्हें गुडबाय

Garuda purana these habits stop the success of a person its better to leave them soon

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही गरुड़ पुराण में कुल 19 हजार श्लोक हैं जिसमें से सात हजार श्लोक में ​केवल धर्म, ज्ञान, यज्ञ, तप, नीति, रहस्य आदि से जुड़ी तमाम बातें कही गई हैं इससे ये स्पष्ट है कि गरुड़ पुराण केवल मृत्यु के बाद की स्थितियों का वर्णन नहीं करता, ये लोगों को व्यावहारिक जीवन से जुड़ी बातें भी सिखाता हैं मृत्यु के बाद इसे पढ़ने या सुने जाने के पीछे दो उद्देश्य होते हैं।

Garuda purana these habits stop the success of a person its better to leave them soonमान्यता के अनुसार पहला उद्देश्य है कि इसे सुनने से मरने वाले की आत्मा को सद्गति प्राप्त होती हैं और उसे मुक्ति के मार्ग का पता चल जाता हैं इसके बाद उसका मोह बंधन आसानी से समाप्त हो जाता हैं दूसरा कारण ये कि मृत व्यक्ति के परिजनों को गरुड़ पुराण सुनने से सही और गलत कार्यों के बीच का अंतर पता चलता हैं इससे वे जीवित रहते हुए जीवन में धर्म का मार्ग अपना सकते हैं तो आज हम आपको गरुड़ पुराण में लिखी उन बातों के बारे में बता रहे हैं जो मनुष्य के जीवन में सफलता को रोक देती हैं अगर आप सफल होना चाहते हैं तो इन आदतों को तुरंत त्याग देना चाहिए। 

Garuda purana these habits stop the success of a person its better to leave them soonगरुड़ पुराण के अनुसार कोई भी काम सफल बनाने के लिए सकारात्मक सोच बहुत जरूरी हैं जो लोग हर वक्त नकारात्मक सोचते हैं उनके लिए सफल होना मुश्किल हो जाता हैं ऐसे लोग दूसरों की सफलता से चिढ़ने लगते हैं और खुद अंदर से कुंठित रहते हैं इसलिए सफलता का पहला मंत्र है सकारात्मक सोच, इसे अपने अंदर विकसित कीजिए। हर मनुष्य के पास रोज़ के ​केवल 24 घंटे होते हैं अगर आप समय का मूल्य समझते हैं तो एक मिनट का सदुपयोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगा सकते हैं लेकिन मगर आपको वक्त की अहमियत का अहसास ही नहीं है तो सफल होना आपके लिए मुश्किल हैं। 

Garuda purana these habits stop the success of a person its better to leave them soon
जो लोग सफलता को किस्मत की देन समझते हैं, वो लोग कभी पर्याप्त कर्म नहीं करते। ऐसे लोगों से सफलता भी कोसों दूर हो जाती हैं इसलिए अगर सफल होना है तो अपनी मेहनत और कर्म से अपना भाग्य स्वयं बनाइए। जो लोग हर बात पर दिखावा करते हैं वो दूसरों को आहत करके खुद को संतुष्ट करने का प्रयास करते हैं ऐसे लोग कभी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते क्योंकि इनका दिमाग बस खुद को उच्च स्तर का साबित करने में लगा रहता हैं अगर सफल होना है तो मेहनत के बूते पर ऐसा कुछ करें कि आपकी सफलता आपकी हैसियत का डंका बजा दें। आलस सफलता के मार्ग का बड़ा बाधक हैं सफलता पाने के लिए आलस को त्यागना जरूरी हैं। 

Garuda purana these habits stop the success of a person its better to leave them soon

Share this story