Samachar Nama
×

कई रोगों को दूर करने में सहायक है इस धातु का कड़ा, जानिए इसका महत्व

Parad metal benefits wearing this metal bracelet is very effective know its benefit

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कुछ धातुओं को बेहद ही खास माना जाता है वही जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने और ग्रहों के शुभ प्रभाव के लिए व्यक्ति को धातु धारण करने की सलाह दी जाती है सोना, चांदी, तांबा आदि के अलावा पारद धातु भी धारण करने की सलाह दी जाती है, तो आज हम आपको पारद के कड़े के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Parad metal benefits wearing this metal bracelet is very effective know its benefit

धार्मिक ग्रंथों में इसे भगवान शिव का रूप माना गया है ज्योतिषशास्त्र में इसे जीवंत धातु बताया गया है इसे हाथ में धारण करने से व्यक्ति को कई तरह के रोगों से छुटकारा मिलता है साथ ही जीवन में आने वाली परेशनियों से भी मुक्ति पाई जा सकती है  

Parad metal benefits wearing this metal bracelet is very effective know its benefit

पारद धातु को धारण करने के फायदें—
धार्मिक ग्रंथों में पारद धातु को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है इस कड़े को धारण करने से व्यक्ति को नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है अगर नकारात्मक शक्तियां व्यक्ति पर हावी होने लगती हैं तो भी इस कड़े को धारण करने से व्यक्ति को इन सब चीजों से छुटकारा मिलता है। अगर कोई जातक हाथ पैर और कमर दर्द से जूझ रहा है और तमाम इलाज के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो पारद धातु उसके लिए फायदेमंद हो सकता है

Parad metal benefits wearing this metal bracelet is very effective know its benefit

मान्यता है कि पारद धातु ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने का काम करता है इसलिए इसे पहनते ही व्यक्ति को दर्द से राहत मिलती है। कई लोगों को मौसम संबंधी ​बीमारियां जल्दी घेर लेती है ऐसे में पारद धातु का कड़ा धारण करने से जातक को इन सब बीमारियों से आराम मिलता है। आजकल की जीवनशैली व्यक्ति को मानसिक पीड़ा और तनाव का शिकार बना देती है ऐसे में इन चीजों से बाहर आने के लिए व्यक्ति को पारद कड़ा पहनने की सलाह दी जाती है इससे मानसिक पीड़ा दूर होती है और इसे धारण करने से जाक एक्ट्रिव भी हो जाता है। 

Parad metal benefits wearing this metal bracelet is very effective know its benefit

Share this story