मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों में आक्रोश
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना इलाके में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 12 साल का स्टूडेंट आयुष कुमार कोचिंग से घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले की पहचान तिवारी टोला के रहने वाले उपेंद्र ठाकुर के बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है।
चश्मदीदों के मुताबिक, आयुष रोज की तरह कोचिंग से घर लौट रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए गांववालों ने डंपर ड्राइवर को पकड़कर बंधक बना लिया।
सूचना मिलने पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे से परिवार और पूरे इलाके में काफी गुस्सा है। लोग तेज रफ्तार गाड़ियों पर रोक लगाने और जिम्मेदार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।