Gaziabad विजयनगर निवासी छात्रा ने कर दिया परिजनों को फोन
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क डीसीपी सिटी ने बताया कि तीनों छात्राएं तड़के उठीं और पहली मंजिल की छत से लटककर कूद गईं. इसके बाद तीनों छात्राएं विद्यालय की पांच फीट ऊंची चारदीवारी को फांद कर चली गईं. पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वह विद्यालय से भागकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां उन्होंने पहले घर जाने की सोची, लेकिन एक छात्रा द्वारा मना करने पर वह घर नहीं गईं. इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाने का मन बनाया, लेकिन इस पर भी तीनों की सहमति नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर घूमकर समय बिताया.
डीसीपी सिटी के मुताबिक छात्राओं को खोजने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय थीं. उधर, पूरा दिन थक-हारने के बाद तीनों छात्राएं रात के वक्त शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर पहुंची. यहां से विजयनगर निवासी छात्रा ने एक व्यक्ति से फोन लेकर अपने परिजनों को कॉल कर दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी और फिर मेट्रो स्टेशन पहुंची पुलिस ने तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया.
डंपर के घसीटने से युवक की मौत
निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सुबह बाइक सवार को डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक डंपर के साथ करीब 200 मीटर तक घिसटती रही. इससे युवक की मौत हो गई.
ख्वाजा पार्क कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गोलू बंसल विजय विहार कॉलोनी में बीड़ी-सिगरेट का खोखा चलाता था. सुबह 7:30 बजे वह पाबीसादकपुर गांव के पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने जा रहा था. जैसे ही वह कॉलोनी के कट से निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, तभी दिल्ली की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक डंपर के साथ करीब 200 मीटर तक घिसटती रही. इससे युवक की मौत हो गई. नगर पालिका कर्मी ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
गोलू के परिवार में मां गोपाली और पत्नी सुमन है. उसकी छह माह पूर्व शादी हुई थी. बचपन में ही पिता और दिल का दौरा पड़ने से भाई अमर की भी मौत हो चुकी है.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क