सोफा से आ रही थी अजीबोगरीब की आवाजे, तकिया हटाते ही जो दिखा उसे देखकर महिला की निकल पड़ी चीख, जानें पूरा मामला
अजब गजब न्यूज डेस्क !!! कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक और विषैले सांपों में से एक है. अगर यह किसी को काट ले और सही समय पर इलाज न मिले, तो पीड़ित का बचना मुश्किल हो जाता है. अब जरा सोचिए कि अगर यह सांप आपके सोफे के भीतर छिपकर बैठा हो, तो क्या करेंगे? जाहिर है, उसे देखकर ही आपके पसीने छूटने लगेंगे. मारे घबराहट के आप चीख पड़ेंगे. वहां से उल्टे पांव दौड़ लगा देंगे. कुछ ऐसा ही एक परिवार के साथ हुआ, जब उन्हें सोफे के भीतर से ‘हिस्स-हिस्स’ की अजीब आवाज सुनाई दी. इसके बाद जैसे ही उन्होंने तकिये के भीतर झांका, उनके होश उड़ गए.इस तरह के वीडियो कमजोर दिलवालों की धड़कने बढ़ा सकती हैं, क्योंकि कोई भी यह सोचकर भयभीत हो सकता है कि उनके घर में भी इस तरह का कोई खतरनाक जीव छिपा हो सकता है. जैसा ही घरवालों को तकिये में सांप होने की भनक लगी, उन्होंने फौरन स्नेक कैचर को बुला लिया. वीडियो में आप देखेंगे कि स्नेक कैचर कैसे सांप को सावधानी से निकालने की कोशिश करता है. वहीं, कोबरा बाहर निकलते ही फन फैलाकर बैठ जाता है. यह दृश्य वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है, क्योंकि आपकी नजरों के सामने जो सांप है वो दुनिया के सबसे लंबे विषैला सर्प है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा काफी गुस्से में है. रेस्क्यू के दौरान उसे तीन बार अटैक करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन स्नेक कैचर हार नहीं मानता. हालांकि, वीडियो में रेस्क्यू का पूरा पार्ट नहीं दिखाया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर @abhisheksandhu1126 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है.एक यूजर का कहना है, मैं ये रील सोफे पर ही बैठकर देख रहा था, अचानक से मेरी धड़कनें तेज हो गईं. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, मैं तो उस तकिए को सीधे आग में फेंक आता. एक अन्य यूजर ने लिखा, अब घरवाले कई दिनों तक इस तकिये से दूर रहेंगे.