नकली बेबी बंप लगाकर फोटोशूट करा रहीं लड़कियां, वजह जान रह जाएंगे हैरान
ये दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. जो चीजें समाज की नजरों में गलत मानी जाती थीं, आज वही ट्रेंड बनती जा रही हैं। लोग फैशन और ट्रेंड के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक अजीब चलन चीन में चल रहा है। इस ट्रेंड के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चीन का यह नया चलन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।दरअसल, चीन में एक ऐसा चलन चल रहा है, जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है। यहां कुंवारी लड़कियां प्रेग्नेंट होने के बाद फोटोशूट करा रही हैं। उनके इस फोटोशूट को जो भी देख रहा है वो हैरान हो जा रहा है लेकिन इन लड़कियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के सोशल मीडिया पर युवा और अविवाहित लड़कियों का गर्भवती होते हुए फोटोशूट कराना एक चलन बन गया है। इस मैटरनिटी फोटोशूट में लड़कियां नकली बेबी बंप पहनकर असली फोटोशूट करा रही हैं। जेन जेड के इस नए चलन को देखकर चीन के बुजुर्ग और माता-पिता लगभग हैरान हैं। यह प्री-मेड मैटरनिटी फोटोशूट तब ट्रेंड करने लगा जब एक चीनी प्रभावशाली व्यक्ति 'मीजी गेगे' ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसके 5.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए।
लवहीं लड़कियों का कहना है कि वे इस तरह का फोटोशूट इसलिए करा रही हैं क्योंकि उनकी अभी शादी नहीं होने वाली है लेकिन वे अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट में स्लिम और खूबसूरत दिखना चाहती हैं. अगर वह 30 की उम्र में गर्भवती हो जाती है तो उसके चेहरे पर झुर्रियां आ जाएंगी लेकिन 26 की उम्र में वह जवान दिखेगी। ऐसे में वह पहले से ही अपना फोटोशूट करा रही हैं, जिसे वह बाद में याद के तौर पर पोस्ट करेंगी, जब वह असल में प्रेग्नेंट होंगी। वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि तो फिर उन्हें अपने अंतिम संस्कार के लिए शव के रूप में फोटोशूट कराना चाहिए या फिर 70 साल के बुजुर्ग का बर्थडे शूट कराना चाहिए.