Samachar Nama
×

फैजाबाद :आंधी-तूफान में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

मौसम विज्ञानी इसकी वजह स्थानीय स्तर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र को बता रहे हैं। इसीलिए वजह दोनों तहसीलों में ही तूफान का असर सीमित रहा, जबकि जिले के बाकी हिस्से के लोग भीषण उमस व गर्मी से बेहाल रहे। दोनों तहसीलों में तूफान ने खासी तबाही मचाई है। जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन
फैजाबाद :आंधी-तूफान में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

मौसम विज्ञानी इसकी वजह स्थानीय स्तर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र को बता रहे हैं। इसीलिए वजह दोनों तहसीलों में ही तूफान का असर सीमित रहा, जबकि जिले के बाकी हिस्से के लोग भीषण उमस व गर्मी से बेहाल रहे। दोनों तहसीलों में तूफान ने खासी तबाही मचाई है। जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा।सोमवार की शाम आए आंधी-तूफान से बीकापुर व हरिग्टनगंज में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह तूफान बीकापुर व मिल्कीपुर तहसील तक ही सीमित रहा।

बीकापुर संवादसूत्र के मुताबिक प्रयागराज हाइवे पर कई स्थानों पर पेड़ और डाल गिरने से आवागमन भी बाधित रहा। शाम को आए तूफान से देखते ही देखते जगह-जगह कई पेड़ उखड़ गए और टीन शेड उड़ गए। सीएचसी के सामने हाइवे पर स्थित बनवारी लाल की चाय की दुकान पर गिरे पेड़ की चपेट में आने से अंबेडकरनगर जिले के थाना अहिरौली के अटवाई निवासी 40 वर्षीया खुर्शीदा बानो की मौत हो गई। उनका 12 वर्षीय पुत्र रेहान बाल बाल बच गया। देवसिया पारा निवासी आसाराम चौरसिया ग्राम पंचायत के मजरे देउपुर गए थे, जहां पर गिरे पेड़ की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। एसडीएम केडी शर्मा, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी और कोतवाल नीरज ओझा नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायलों का इलाज कराया।

Share this story