Samachar Nama
×

झुंझुनूं : 55 रूट शेड्यूल पर रोडवेज अनलॉक:बसों में बैठने से पहले स्क्रीनिंग, बिना मास्क के सफर नहीं, जयपुर-दिल्ली रूट पर बढ़ाई बसों की संख्या

झुंझुनूं आगार प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 10 मई से रोडवेज की बसें भी बंद थी। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बसों को फिर से संचालन शुरू कर दिया गया। प्रबंधन की ओर से 79 में से 54 बसों को शुरू किया गया है। बुधवार को रोडवेज की ओर
झुंझुनूं : 55 रूट शेड्यूल पर रोडवेज अनलॉक:बसों में बैठने से पहले स्क्रीनिंग, बिना मास्क के सफर नहीं, जयपुर-दिल्ली रूट पर बढ़ाई बसों की संख्या

झुंझुनूं आगार प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 10 मई से रोडवेज की बसें भी बंद थी। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बसों को फिर से संचालन शुरू कर दिया गया। प्रबंधन की ओर से 79 में से 54 बसों को शुरू किया गया है। बुधवार को रोडवेज की ओर से 55 रूट शेड्यूल पर बसे शुरू की गई।कोरोना संक्रमण के चलते रोडवेज की बसों पर लगे ब्रेक अब धीरे-धीरे हट रहे हें। छूट मिलने के साथ ही झुंझुनूं आगार की ओर से 54 बसों का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन पहले की तुलना में अब रेवेन्यू 40 प्रतिशत की कमी आई हैं।

इन रुटों पर यात्रीभार ज्यादा
उन्होंने बताया कि फिलहाल जयपुर व दिल्ली रुट पर यात्रीभार ज्यादा देखने को मिल रहा है। यात्रीभार के अनुसार बसों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा निर्धारित अन्य रुटों पर भी बसों को भेजा जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए बसों में यात्रियों को सीट टू सीट ही बैठाया जा रहा है।

बसों में बैठने से पहले स्क्रीनिंग
बसों में बैठने से पूर्व यात्रियों का तापमान भी चेक किया जा रहा है। स्क्रीनिंग में जिन यात्रियों का तापमान ज्यादा आ रहा है उन्हें बस में नहीं बैठने दिया जा रहा है। वहीं बिना मास्क के भी यात्रियों को सफर के लिए मनाही है।

Share this story