Samachar Nama
×

Football : इटली ने यूरो 2020 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की

वर्ष 1968 की चैंपियन इटली की फुटबाल टीम ने करीब 16000 दर्शकों की मौजूदगी में तुर्की को 3-0 से हराकर यूरो 2020 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। ग्रुप-ए में शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में इटली के पहला गोल आत्मघाती गोल के रूप में जिसे विपक्षी टीम के खिलाड़ी मेरीह डेमिरल ने
Football : इटली ने यूरो 2020 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की

वर्ष 1968 की चैंपियन इटली की फुटबाल टीम ने करीब 16000 दर्शकों की मौजूदगी में तुर्की को 3-0 से हराकर यूरो 2020 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। ग्रुप-ए में शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में इटली के पहला गोल आत्मघाती गोल के रूप में जिसे विपक्षी टीम के खिलाड़ी मेरीह डेमिरल ने 53वें मिनट में किया। इसके बाद टीम का दूसरा गोल इमोबिल ने 66वें मिनट में जबकि इनसिग्ने ने 79वें मिनट में टीम का तीसरा गोल दागा।

यूरोपियन चैंपियनशिप में यह पहली बार हुआ है, जब इटली ने तीन गोल दागे हैं। इस जीत के बाद इटली अपने ग्रुप में टॉप पर है।

ग्रुप-ए में तुर्की को अपना अगला मुकाबला बुधवार को वेल्स से जबकि दो बार की उपविजेता इटली को रोम में स्विटजरलैंड से भिड़ना है।

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल यूरो 2020 को स्थगित कर दिया गया था और इस साल 11 स्थलों पर इसका आयोजन हो रहा है।

इटली सितंबर 2018 से पिछले 28 मैचों से अजेय चल रही है, जिसमें टीम ने अब तक 23 जीते हैं और पांच ड्रॉ खेले हैं।

–आईएएनएस

Share this story