Samachar Nama
×

INDvsPAk : पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद कुछ इस तरह से फूटे इस्लामाबाद में टीवी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। एशिया कप में 19 सितंबर को भारत को हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में काफी नाराजगी है । बता दें की इस दौरान पाकिस्तान में पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है और टीम का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है । यहां दी जा रहीं तस्वीरों से आप
INDvsPAk : पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद कुछ इस तरह से फूटे इस्लामाबाद में टीवी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। एशिया कप में 19 सितंबर को भारत को हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में काफी नाराजगी है । बता दें की इस दौरान पाकिस्तान में पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है और टीम का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है । INDvsPAk : पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद कुछ इस तरह से फूटे इस्लामाबाद में टीवी

यहां दी जा रहीं तस्वीरों से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हार के बाद पाकिस्तान फैंस कितने नाराज है । गौर किया जाए दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला है। और उसने 43.1 ओवर में 162 रन बनाए।

INDvsPAk : पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद कुछ इस तरह से फूटे इस्लामाबाद में टीवी

वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर और जाधव ने तीन – तीन विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 29 ओवर में ही पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया ।राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद लोगों ने अपनी टीवी पर गुस्सा निकला है ।

INDvsPAk : पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद कुछ इस तरह से फूटे इस्लामाबाद में टीवी

पाकिस्तान के शहर करांची में भी लोगों ने बाहर निकलकर गुस्से में आकर अपनी टीवियों को फोड़ दिया। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान  दोनों के बीच भिड़त ऐसे ही बड़े टूर्नामेंट में देखने को मिलती है ।

INDvsPAk : पाकिस्तान टीम के हार जाने के बाद कुछ इस तरह से फूटे इस्लामाबाद में टीवी

हमने देखा है  कि अंतिम बार  भारत और पाकिस्तान की भिड़त चैंपियंस ट्रॉफी  के फाइनल में हुई थी और तब  पाकिस्तान ने भारत को हराया था ।  और अब माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं भारत  ने एशिया कप में  पाकिस्तान को हराकर अपनी हार का  बदला लिया है । वैसे एशिया कप में दोनों टीमों के बीच खेला गया है यह मैच एक तरफा रहा है जिसमें भारत ने आसानी से जीत दर्ज की ।

Share this story