Samachar Nama
×

LIC की यह स्कीम बड़ा सकती है आपकी इनकम जाने क्या करना होगा आपको

महंगाई के बढ़ते आंकड़ों को देख घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में सैलरी के अलावा एक्सट्रा इनकम की जरूरत पड़ती है. अगर आपका भी मौजूदा बजट में गुजारा नहीं हो पा रहा है तो टेंशन न लें. एलआईसी की जीवन शांति स्कीम (LIC Jeevan Shanti) स्कीम से आप अपनी मंथली इनकम को
LIC की यह स्कीम बड़ा सकती है आपकी इनकम जाने क्या करना होगा आपको
महंगाई के बढ़ते आंकड़ों को देख घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में सैलरी के अलावा एक्सट्रा इनकम की जरूरत पड़ती है. अगर आपका भी मौजूदा बजट में गुजारा नहीं हो पा रहा है तो टेंशन न लें. एलआईसी की जीवन शांति स्कीम (LIC Jeevan Shanti) स्कीम से आप अपनी मंथली इनकम को बढ़ा सकते हैं.LIC की जीवन शांति स्कीम एक नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको सालाना प्रीमियम अदा करना होता है. यानी महज एक बार निवेश करके हर महीने पेंशन पा सकते हैं. इसमें आपको दो विकल्प मिलते हैं.
जो लोग पेंशन सुविधा कुछ सालों बाद लेना चाहते हैं वे डिफर्ड एन्युटी का विकल्प ले सकते हैं. इसमें सिंगल प्रीमियम का भुगतान करने के कुछ वर्षों बाद मंथली पेंशन का लाभ ले सकते हैं. ये उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो यंग ऐज में इस स्कीम में निवेश करते हैं. इससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद दिक्कत नहीं होती है.एलआईसी की इस पॉलिसी में अगर कोई व्यक्ति 30 या 35 साल में में एकमुश्त 5 लाख रुपए निवेश करता है और 20 साल बाद पेंशन पाना चाहता है तो आपको करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी.
ऐसे में आपको हर साल 1.05 लाख रुपए मिलेंगे. अगर इस रकम को आप मंथली लेना चाहते हैं तो ये करीब 9 हजार रुपए बनेंगे. ये पेंशन राशि आपको आजीवन मिलती रहेगी.LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम में आपके पास पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 एवं 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प मिलता है. इस स्कीम में 30 से 85 साल के लोग निवेश कर सकते हैं.

Share this story